सहरसा, मई 1 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र का चार पंचायतों के कई महादलित टोला में बुधवार को डाॅ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर आयोजित की गई। बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के बैनर तले सरकार आपके द्वार हर टोला - हर परिवार -हर सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीडीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जम्हरा, पामा, किशनपुर, धबौली पूर्वी पंचायत के कई अनुसूचित जाति टोला में शिविर लगाई गई। जहां शिविर प्रभारी के रूप में जम्हरा पंचायत में मनरेगा पीओ मुकेश कुमार, पामा पंचायत में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रौशन कुमार थे। आयोजित शिविर में मौजूद राजस्व कर्मचारी, पीआरएस, विकास मित्र, टोला सेवक, किसान सलाहकार, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, डाटा...