रांची, नवम्बर 21 -- रनिया, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रनिया प्रखंड के ताम्बा पंचायत में शुक्रवार को 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नेली डाहँगा, उप प्रमुख रेशमा कंडुलना, मुखिया सुषमा डाहँगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आलोक बड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल, ग्रामीणों ने दी आवेदन कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनहितकारी सेवाओं हेतु स्टॉल लगाए गए थे, जहां ग्रामीणों ने आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, राशन कार्ड, कृषि व स्वास्थ्य से संबंधित मामलों में आवेदन दिया। शिविर में 500 से अधिक लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया। सभी पंचायतों...