रांची, नवम्बर 25 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के नोढी एवं पुरनानगर पंचायत में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम के दौरान आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मईया सम्मान, हरा राशन कार्ड, अबुवा आवास योजना, राशन कार्ड में नाम जोड़ना एवं पशुधन योजना समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मलेरिया, टाइफाइड की जांच की गई तथा ग्रामीणों के बीच निःशुल्क दवा वितरण हुआ। साथ ही पशुओं की स्वास्थ्य जांच कर दवा भी दी गई। कार्यक्रम में प्रवक्ता सह विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, बुद्धिजीवी मंच के जिला उपाध्यक्ष महावीर सिंह मुंडा, कल्याण...