अररिया, अगस्त 14 -- आगामी 16 अगस्त से डोर-टू-डोर चलेगा अभियान अभियान को ले पंचायत स्तर पर टीम गठित फारबिसगंज , एक संवाददाता। राजस्व विभाग द्वारा फारबिसगंज प्रखंड में भूमि संबंधी दस्तावेजों के सुधार और अद्यतन के उद्देश्य से आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक विशेष राजस्व महाअभियान चलायेगा। इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में घर-घर जाकर भूमि दस्तावेजों को सुधारने और संबंधित रैयतों को अद्यतन जमाबंदी की प्रति उपलब्ध कराने की योजना है। इसको लेकर बुधवार को अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यह अभियान राजस्व विभाग आपके द्वार योजना के अंतर्गत डोर-टू-डोर चलायेगा। इस दौरान ऑनलाइन की गयी वर्तमान जमाबंदियों की प्रति संबंधित रैयतों को उनके घर जाकर दी जायेगी। साथ ही छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन कराने, उत्तराधिकारी नाम...