नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की महिला लाभार्थियों के खाते में शुक्रवार को दस-दस हजार की राशि भेज दी गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट का बटन दबाकर संयुक्त रूप इस योजना की पहली किस्त जारी कर दी। पटना में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। पीएम ने कहा कि जीविका दीदियों के दो भाई नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार उनके उत्थान और समृद्धि के लिए समर्पित हैं। शुक्रवार को बिहार की 75 लाख महिला लाभुकों के खाते में 7500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...