नई दिल्ली, जुलाई 22 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कई कंपनियों की एंट्री हो चुकी है। इसमें कई अफॉर्डेबल मॉडल भी शामिल हैं। खास बात ये है कि सस्ते होने के बाद भी इनमें टेक्नोलॉजी भरपूर मिलती है। इतना ही नहीं, ये बेहतर रेंज का भी दावा करते हैं। इन बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ आप डेली के काम को फटाफट निपटा सकते हैं। इनकी डेली कॉस्ट भी काफी कम है। ऐसे में आप स्टाइल, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और फीचर्स से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं तब आपको एक बार इस लिस्ट पर जरूर नजर डालना चाहिए। 1. OPG मोबिलिटी Ferrato DEFY 22Ferrato DEFY 22 आज के शहरी यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 1.2 kW मोटर है जो 2.3 kW पीक आउटपुट देता है, और 2.2 kWh LFP बैटरी के साथ आता है, जिससे एक बार चार्ज में 80 किमी की ICAT प्रमाणित रेंज मिलती है। इसकी ...