नई दिल्ली, फरवरी 19 -- अगर आप बैंक में पैसे जमा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, केंद्र सरकार इस महीने के अंत तक बैंक डिपॉजिट के लिए इंश्योरेंस कवर को मौजूदा 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 8-12 लाख रुपये करने के लिए तैयार है। इससे पहले वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने कहा था कि केंद्र सरकार डिपॉजिट इंश्योरेंस पर लिमिट बढ़ाने पर विचार कर रही है। इससे पहले पीएमसी बैंक घोटाले के बाद साल 2020 में डिपॉजिट इंश्योरेंस लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई थी।कब कर सकते हैं क्लेम बता दें कि बैंक जमा पर बीमा, जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) द्वारा पेश किया जाता है। यह आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह कंपनी कॉमर्शियल बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, स्थानीय क्षेत्र बैंकों के साथ-साथ सहकारी बैंकों में डिपॉजिट इं...