जमशेदपुर, जून 18 -- जमशेदपुर, भादो माझी आपका खराब मोबाइल फोन भी किसी की जिंदगी बचा सकता है। इसकी बैटरी कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में काम आ सकती है। नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल) जमशेदपुर ने खराब मोबाइल की बैटरी को रिसाइकिल कर कोबाल्ट धातु निकालने की तकनीक विकसित की है, जो कैंसर के इलाज में अहम भूमिका निभाती है। कोबाल्ट एक ऐसा धातु है, जिसका उपयोग चुम्बक, एलॉय और इलेक्ट्रोप्लेटिंग आदि बनाने में किया जाता है। वहीं, कोबाल्ट लवण का उपयोग पेंट, चीनी मिट्टी, कांच, मिट्टी के बर्तन और इनेमल में रंग बनाने के लिए किया जाता है। इसी कोबाल्ट के एक रूप रेडियोधर्मी (रेडियोएक्टिव) कोबाल्ट-60 का उपयोग कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है। एनएमएल ने अपने ऑफिशियल टेक्नोलॉजी हैंडबुक में इस तकनीक की जानकारी साझा की है। इसमें मोबाइल की बेकार ली-आयन बैटरियों...