आरा, जनवरी 4 -- -शाहपुर प्रखंड परिसर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया शाहपुर। प्रखंड परिसर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह में नवनिर्वाचित विधायक राकेश रंजन ओझा और वरीय भाजपा नेता मुक्तेश्वर ओझा उर्फ भुंवर ओझा ने विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से जुटे एनडीए समर्थित कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। साथ ही अंगवस्त्र से सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि आप लोगों का यह आशीर्वाद कभी नहीं भुला सकता। इस आशीर्वाद की बदौलत ही लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान करने का प्रयास रहेगा। दस वर्ष तक विपक्ष में रहने का तजुर्बा हो गया है कि कहां क्या होता है। इसलिए समस्या के निदान की प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा। आम जनता तक कार्यों को पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जाएगा। समारोह में कार्यक...