नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- भारत के राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म और देश के सबसे युवा यूनिकॉर्न्स में से एक रैपिडो ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। कंपनी ने अग्रणी ट्रैवल प्लेटफॉर्म गोआईबिबो (Goibibo) के साथ फ्लाइट और होटल बुकिंग, दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म रेडबस (redBus) के साथ इंटरसिटी बस बुकिंग और भारत के अधिकृत बी2सी ऑनलाइन ट्रेन टिकटिंग व ट्रैवल यूटिलिटी प्लेटफॉर्म कंफर्मटिकट (ConfirmTkt) के साथ ट्रेन बुकिंग सेवाओं के लिए साझेदारी की है। इस रणनीतिक सहयोग के तहत अब उपयोगकर्ता रैपिडो ऐप के भीतर ही फ्लाइट, होटल, बस और ट्रेन बुकिंग जैसी सभी यात्रा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह कदम रैपिडो को भारत का पहला समग्र वन-स्टॉप ट्रैवल सॉल्यूशन बनाने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित करता है, जो यात्रियों को एकीकृत, सहज और किफायती यात्रा अ...