जामताड़ा, मई 29 -- आपकी सेहत बिगाड़ सकता केमिकल से पका हुआ आम, बरते सावधानी आपकी सेहत बिगाड़ सकता केमिकल से पका हुआ आम, बरते सावधानी जामताड़ा, प्रतिनिधि। फलों का राजा आम हर तरफ बाजार में सजा हुआ है। अलग-अलग प्रजातियों के आम बाजार में खूब बिकते नजर आ रहें हैं। पीले, हरे, हरे-पीले, हरे-गुलाबी रंगों में तरह-तरह के आम बाजार में सजा हुआ है। कलमी, लंगड़ा, गुलाब खास या फिर बाजार में उपलब्ध अन्य प्रजाति, आम सबकी पसंद है। रस भरे आमों का स्वाद भोजन का जायका बढ़ा देता है। लेकिन बाजार में जो आम उपलब्ध हैं वह समय से पहले पके हुए हो सकते हैं। उन्हें विभिन्न प्रकार के केमिकल से पका कर बाजार में बेचा जा रहा है। जो सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। आम के शौकीन लोग खरीदारी करने से पहले अच्छी तरह से देख, परख एवं जांच कर खरीदारी करें। साथ हीं उपयोग करने से पह...