बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- आपकी सुझाव से तय होगी प्रखंड की स्वच्छता रैंकिंग थरथरी में शुरू हुआ ऑनलाइन नागरिक सुझाव अभियान थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड की स्वच्छता रैंकिंग अब सीधे आपके हाथ में है। केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत, अमेरा पंचायत के गांवों में ऑनलाइन नागरिक सुझाव अभियान शुरू किया गया है। इसका मकसद यह जानना है कि स्थानीय लोग अपने आसपास की सफाई व्यवस्था से कितने संतुष्ट हैं। आपकी राय के आधार पर ही प्रखंड को राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग दी जाएगी। पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में अमेरा, रूपसपुर, अतवल बिगहा और भतहर भीखनपुर जैसे गांवों में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सुझाव के दौरान लोगों से उनके क्षेत्र की सफाई, कूड़ा प्रबंधन और शौचालयों की स्थिति पर कुछ सीधे सवाल पूछे जाते हैं। जितन...