हजारीबाग, नवम्बर 19 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि । कटकमदाग प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ कामती ने निरीक्षण करते हुए आगामी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने 21 नवंबर से शुरू होने वाले इस महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक के दौरान एसडीओ ने कहा कि झारखंड सरकार की यह विशेष पहल है कि ग्रामीण जनता की समस्याओं का त्वरित और स्थल पर समाधान सुनिश्चित करना है । इसी उद्देश्य से यह अभियान आयोजित की जा रही है। उन्होंने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को प्राथमिकता से सुना जाए और यथासंभव मौके पर ही उसका समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि लंबित मा...