लातेहार, नवम्बर 26 -- लातेहार, हिटी। लातेहार प्रखंड के नेवाड़ी पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर का डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीसी ने शिविर में उपलब्ध विभिन्न सरकारी सेवाओं, आवेदन काउंटरों एवं लाभ वितरण की प्रक्रिया का जायज़ा लिया। उन्होंने बीडीओ मनोज कुमार तिवारी को निर्देश दिया कि आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ बिना किसी विलंब के प्रदान किया जाए। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार प्रयासरत है ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उधर बालूमाथ प्रखंड के बालूमाथ पंचायत एवं चेताग पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर...