लखनऊ, फरवरी 20 -- UP Budget 2025-2026: यूपी विधानसभा में गुरुवार को वित्त मंत्री ने योगी सरकार का नौवां बजट पेश किया। दूसरे कार्यकाल का ये चौथा बजट है। बजट में इस बार आवारा पशुओं को लेकर आ रही समस्या का भी समाधान किया गया है। दरअसल विपक्ष द्वारा विधानसभा में लगातार छुट्टा जानवरों का मुद्दा उठाया जाता रहा है। इसको लेकर देखते हुए वित्त मंत्री ने इस बार बजट में छुट्टा जानवरों के लिए भी घोषणा की गई। वित्त मंत्री खन्ना ने विपक्ष को लपेटा और कहा, आपकी समस्या भी सॉल्व हो गई है। छुट्टा गोवंश की पहचान के लिए टैगिंग कराने की योजना पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा, छुट्टा गोवंश के रख-रखाव के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान कराया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा, प्रदेश में लगभग 12,50,000 गो-वंश कुल 7713 गोआश्रय स्थलों में संरक्षित हैं। मुख्यमंत्री निर...