नई दिल्ली, अगस्त 12 -- कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी होती है। लेकिन आपकी सफलता से हर व्यक्ति हर समय खुश ही हो, यह जरूरी तो नहीं है। आज प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जब हर व्यक्ति एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में लगा हुआ है तो एक व्यक्ति की सफलता दूसरे व्यक्ति के लिए खुशी का कारण बनने की जगह उसे निराश कर सकती है। हालांकि ऐसे निराश लोग भले ही आपके सामने अपनी जलन को जाहिर नहीं करते लेकिन आपकी तरक्की में बाधा डालने के लिए आपके पीठ-पीछे चुगली या अफवाहें जरूर फैला सकते हैं। ऐसे लोगों को पहचानने में आपकी तरफ से की गई एक छोटी सी भी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं इस तरह के लोगों को डील करने से लिए आपको क्या उपाय अपनाने चाहिए।सफलता से जलने वाले लोगों को इन 5 तरह से करें डीलप्रतिक्रिया देने से पहले ऐसे लोगों की करें पहचान ईर्ष्य...