नई दिल्ली, जनवरी 9 -- शादी सिर्फ साथ रहने का नाम नहीं है, बल्कि रोज निभाया जाने वाला एक जिम्मेदार रिश्ता है। अक्सर लोग बड़े-बड़े बदलाव खोजते हैं, जबकि असल में रिश्ते मजबूत करने के लिए कुछ बुनियादी बातों का होना ही काफी होता है। अगर ये बेसिक चीज़ें सही हों, तो रिश्ता अपने आप संतुलित और सुरक्षित महसूस होने लगता है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट अंजली कोठारी मानती हैं कि हर शादी में कुछ बेसिक जरूरतें होती हैं, जिनके बिना रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है। ये बातें बहुत नॉर्मल हैं, लेकिन इन्हें लगातार निभाना जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता समझदारी, भरोसे और अपनापन से भरा रहे, तो इन बातों को अपने बिहेवियर में अपनाना जरूरी है।नाराजगी में भी सम्मान बनाए रखना एक्सपर्ट कहती हैं कि झगड़ा होना गलत नहीं है, लेकिन झगड़े के दौरान आपका व्यवहार सबसे ज्...