हजारीबाग, नवम्बर 27 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 'सेवा का अधिकार सप्ताह' के तहत आज हजारीबाग जिला के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों क्षेत्र में शिविर आयोजित किये गए । इस अभियान के तहत 'झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011' में सूचीबद्ध राज्य सरकार के विभिन्न सेवाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को समयबद्ध रूप में उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। शिविर में प्राप्त सभी आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किये जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों में जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल खारिज मामलों का निष्पादन, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति से...