चतरा, नवम्बर 19 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में 21 नवंबर से 19 पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के आयोजन की तैयारी को लेकर प्रखंड सभागार में गुरुवार 20 नवंबर को बीडीओ देवलाल उरांव ने बैठक आहूत की है। इस बैठक में टंडवा प्रखंड के सभी विभागों के प्रमुख, बैंक, वन विभाग, मुखिया, पंचायत सचिव को शामिल होने की बात कही गयी है। इस बैठक में टंडवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चलने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर कैसे सफलतापूर्वक कराना हैउसकी जानकारी दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...