गिरडीह, नवम्बर 21 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में गुरुवार को गांडेय बीडीओ निशात अंजुम की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में शुक्रवार से शुरू हो रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई। बीडीओ ने प्रखंड, अंचल, कम्प्यूटर आपरेटर सहित अन्य विभाग के कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि सभी कर्मी उचित समय में अपने शिविर में पहुंचे और अपने कार्यों के प्रति गंभीर रहें। बता दें कि उपायुक्त की ओर से जारी पत्र के आलोक में गांडेय प्रखंड में 21 नवंबर से लेकर 13 दिसंबर तक प्रतिदिन पंचायतवार इस योजना का संचालन किया जाना है। विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 21 नवंबर को प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत से की जाएगी। इसी क्रम मे...