सिमडेगा, नवम्बर 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवंबर से शुरु होगी। जो 15 दिसम्बर 2025 तक संचालित होगी। मौके पर शिविर लगाकर आमजनों को राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर डीसी कंचन सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही है। डीसी कंचन सिंह ने जिले के सभी लोगों से अपने निकटतम पंचायत में आयोजित शिविरों में जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि शिविर को लेकर पंचायतवार तिथि निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को कुरडेग प्रखंड परिसर, ठेठईटांगर पंचायत भवन, पाकरटांड़ के केशलपुर, कोलेबिरा के रैसिया, जलडेगा के टिनगिना, बानो के गेनमेर और बांसजोर के कोंबाकेरा पंचायत भवन के पास शिविर लगाया जाए...