देवघर, नवम्बर 18 -- करौं। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रखंड में 21 नवंबर से शुरु होगा। प्रखंड में 18 नवंबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होना था, जिसको बढ़ाकर 21 दिसंबर से किया गया है, जो 6 दिसंबर तक चलेगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवंबर को बारा पंचायत से शुभारंभ किया जाएगा। जिनका समापन 6 दिसंबर सालतर पंचायत में होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 नवंबर क़ो बारा पंचायत, 22 को पाथरोल, 24 को सिरसा, 25 को टेकरा, 26 को कसेया, 27 को बघनाडीह, 28 को बदिया, 29 को नागादेरी, 1 दिसंबर को डिंडाकोली पंचायत, 2 दिसंबर को बिरंगढ़िया, 3 दिसंबर को गंजोबारी, 4 दिसंबर को रानीडीह, 5 दिसंबर को करौं एवं 6 दिसंबर को साल्तर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किया जाएगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड प्रशासन जोर-शोर से लग...