गिरडीह, नवम्बर 4 -- गावां। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने, भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती और आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर मंगलवार को बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों को बताया कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होनेवाले हैं और इस अवसर पर 11 से 14 नवंबर तक झारखंड एट 25 अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 18 नवंबर से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की ...