लोहरदगा, नवम्बर 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने, भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती और आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों के रूपरेखा तैयार को लेकर शनिवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। डीसी ने जिला और प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को बताया कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होनेवाले हैं और इस अवसर पर 11 से 14 नवंबर तक झारखंड एट 25 अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राज्य स्तर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में जिला का प्रतिनिधित्व होगा। जिला स्तर पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व...