जामताड़ा, नवम्बर 21 -- आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में शुरू नाला, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता तथा उपयोगिता को देखते हुए झारखंड सरकार इस कार्यक्रम अंतर्गत झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 को प्राथमिकता देते हुए 21 से 28 नवंबर तक सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न सेवाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आम जनों को समय से उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत 22 नवंबर को नाला, दलाबड, कुलडंगाल 23 को गेड़िया, मड़ालो, चकनयापाड़ा 24 को टेशजुड़िया, पांजुनि...