जामताड़ा, नवम्बर 23 -- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री ने किया परिसंपत्ति का वितरण नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के चंदाडीह-लखनपुर, देवलबाड़ी एवं बोरवा पंचायत में रविवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बोरवा पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी एवं उपायुक्त रवि आनंद ने संयुक्त रूप से सर्वजन पेंशन के लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसके अलावे मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच बतक चुजा का वितरण किया तथा कंबल का विवरण किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने कहा कि जिस उम्मीद से आपलोगों ने इस सरकार को चुना है। हमलोग पूरा उम्मीद के साथ आपलोगों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं। इ...