दुमका, नवम्बर 19 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई। बैठक में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफल संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी को कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि 21 नवंबर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। तिथि बार प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ दिया जाना है। बीडीओ ने शिविर में प्राथमिकता के आधार ओर किए जानेवाली कार्य को लेकर भी विस्तार से जानकारी दिया। साथ ही शिविर की सफलता को लेकर विशेष बल दिया गया। मौके पर सीओ शांदा नुसरत,प्रमुख मर्शिला बास्की,पंचायत समिति ...