जमशेदपुर, नवम्बर 21 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सालाना योजना आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत आज से शिविर का आयोजन शुरू हो गया है। पहले दिन 11 प्रखंडों और तीन नगर निकायों में शिविर आयोजित किया गया है। जमशेदपुर को छोड़कर सभी प्रखंडों की एक-एक पंचायत और तीनों निकायों में एक-एक जगह शिविर लगाया गया है। जमशेदपुर प्रखंड में शिविर का आयोजन बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में किया गया है। परंतु इस शिविर में उत्तर बागबेड़ा, पश्चिम बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा, दक्षिण बागबेड़ा, पूर्व बागबेड़ा और उत्तर पूर्व बागबेड़ा के लिए भी शिविर का आयोजन किया गया है। इस प्रकार कुल सात पंचायतों के लिए यह शिविर लगाया गया है। जहां तक निकायों की बात है, जमशेदपुर अक्षेस के भुइयांडीह के प्रीतम पार्क स्थित सामुदायिक भवन, मानगो नगर निगम क्षेत्र के आ...