चतरा, नवम्बर 20 -- इटखोरी प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ सोमनाथ बांकिरा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई। बैठक में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफल संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी को कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि 21 नवंबर से इस कार्यक्रम का आयोजन कोनी पँचायत से किया जाएगा और 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस मौके पर मुखिया सह मुखीया संघ अध्यक्ष रंजय भारती आरती देवी जुगेश्वर दांगी विकास सिंह अशोक यादव मुकेश साव बीपीओ अजय सिन्हा पँचायत सचिव अर्चना भारती नवल किशोर यादव अखिलेश सिंह बीसी प्रतिमा कुमारी खुश्बू कुमारी राजेश पासवान समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...