आदित्यपुर, नवम्बर 18 -- गम्हरिया, संवाददाता। गम्हरिया प्रखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 21 नवंबर से शुरू हो रहे कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया। पंचायतवार कर्मचारियों की नियुक्ति कर उन्हें दायित्व सौंपा गया। शिविर में 17 अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगाये जाएंदे। इसमें आपूर्ति, मनरेगा, पेयजल, बाल विकास परियोजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विद्युत विभाग, कल्याण, शिक्षा, जन्म मृत्यु निबंधन, आधार, पशुपालन, कृषि एवं सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, जेएसएलपीएस, आवास, स्वास्थ्य एवं निर्वाचन आदि के स्टॉल लगा लोगों की समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा। इधर, 21 को छोटा ग़म्हरिया की बजाय बुरूडीह से कार्...