गिरडीह, नवम्बर 22 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ पीरटांड़ में बद गांवा पंचायत से की गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अंचलाधिकारी पीरटांड़ व उपप्रमुख ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। योजनाओं का लाभ लेने शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हुआ।शिविर में विभागीय स्टाल लगाया गया था। सेकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने समस्या को लेकर आवेदन जमा किया। इस दौरान मैया सम्मान योजना के सबसे अधिक आवेदन जमा कराया गया। पर पोर्टल बंद रहने के कारण निराकरण नही हो पाया। पेंशन के लिए भी सेकड़ो ग्रामीणों ने आवेदन किया। इस दौरान बालविकास परियोजना के द्वारा बच्चों का मुँहजुठी कराया गया। सभी आवेदन को जमा कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...