दुमका, नवम्बर 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के अंतर्गत 21 नवंबर को निर्धारित पंचायतों में विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों में आम जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं, सेवाओं एवं पत्रों से संबंधित सुविधाएं एक ही स्थान पर सुगमता से और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी पंचायत वासियों से अपील है कि निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर अपनी आवश्यकताओं एवं समस्याओं को संबंधित विभाग के समक्ष रखें, ताकि उनका समुचित समाधान किया जा सके। पात्र लाभुक विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठा सकें। शुक्रवार को इन पंचायतों में लगेगी शिविर जानकारी के मुताबिकि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुक्रवार को दुमका प्रखंड के माल भंडारो, गोपीकांदर के मुसना, जामा के तपसी, ...