गढ़वा, नवम्बर 20 -- केतार, प्रतिनिधि। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत 21 नवंबर को बलीगढ़ पंचायत सचिवालय से किया जाएगा। प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ प्रशांत कुमार ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुकुंदपुर पंचायत के नारायण वन में 22 नवंबर को, परसोडीह पंचायत सचिवालय में 24 नवंबर को, लोहरगाड़ा पंचायत सचिवालय में 26 नवंबर को, केतार पंचायत सचिवालय में 28 नवंबर को, परती कुशवानी पंचायत में एक दिसंबर को और पाचाडुमर पंचायत सचिवालय में 2 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि शिविर में 20 विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लिया जायेगा। शिविर में ग्रामीण मंईयां सम्मान योजना, पेंशन,राशन, आवास, जा...