कोडरमा, नवम्बर 15 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 18 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक चलने वाले आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि कैंपों में अधिक से अधिक ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का निर्बाध, पारदर्शी और सुव्यवस्थित लाभ मिले। इस दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना/अबुआ आवास योजना, 15वें वित्त आयोग, पेंशन योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। लंबित मामलों के त्वरित निपटारे और योजनाओं में गति लाने पर जोर दिया गया। बीडीओ गौतम कुमार ने सभी विभागीय कर्मियों को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर पूर्व त...