रांची, नवम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी अभियान आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार के सफल संचालन को लेकर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने बुधवार को वर्चुअल बैठक कर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। यह अभियान 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायतों में संचालित होगा। बैठक में डीडीसी ने कहा कि अभियान का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन सुविधा और शिकायत निवारण एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में शिविरों का समयबद्ध एवं प्रभावी आयोजन सुनिश्चित किया जाए। शिविर स्थल, तिथि निर्धारण, प्रचार-प्रसार, स्टॉल प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं ...