चतरा, नवम्बर 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के सुचारु और सफल संचालन को लेकर टंडवा प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ देवलाल उरांव ने बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। प्रखंड प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस कार्यक्रम के तहत 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रखंड के सभी पंचायतों में रोस्टर के अनुसार शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकी आम नागरिकों को सरकारी सेवाएं और प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया एक ही स्थान पर सरल, पारदर्शी और त्वरित हो सके। इस क्रम में गुरुवार को बीडीओ सह प्रभारी सीओ देवलाल उरांव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और विभागीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में बीडीओ उरांव ने श...