चतरा, नवम्बर 21 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन का शुरुआत मयूरहंड में पुन: 21 फरवरी से शुरू होगा। प्रखंड के कदगांवा कला पंचायत से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। पंचायत के पंचायत भवन में पूर्व की भांति इस बार भी एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं का आवेदन लिया जाएग। शिविर के माध्यम से आम जन अपनी अपनी आवश्यकता अनुसार योजनाओं का ऑनलाइन करवा सकेंगे। पंचायत के मुखिया अशोक भुइयां ने बताया कि शिविर से वैसे लोगों को लाभ मिल सकेगा जो प्रखंड कार्यालय नहीं जा सक रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...