गिरडीह, नवम्बर 19 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी में 21 नवंबर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। 13 दिसम्बर को यानी कार्यक्रम के आखिरी दिन तिसरी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन के साथ ही यह कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद सहित प्रखंड और अंचल के कर्मी व मनरेगा कर्मी इसकी तैयारी में पूरी तरह से जुट गए हैं। तिसरी के सभी पंचायतों के मुखिया भी अपने स्तर से इसकी तैयारी में लग गए हैं। अधिकारी उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में किसी भी तरह का कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। इसी नीयत से अधिकारी अभी से ही आपकी योजना, आपनी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में अलग-अलग तिथि को आपकी योजना, आपकी सरकार, आ...