चतरा, नवम्बर 28 -- चतरा प्रतिनिधि जिले में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। विभिन्न विभागों की योजनाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कुल 435 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 91 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया, जबकि 344 आवेदन लंबित हैं। सबसे अधिक आवेदन अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत आए, जिनकी संख्या 309 रही, जबकि 84 मामलों का त्वरित निपटारा किया गया। कास्ट, रेजिडेशियल और इनकम सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण प्रमाणपत्रों के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जाति प्रमाणपत्र के 34 आवेदन आए, जिनमें से 2 का निष्पादन हुआ, जबकि निवास व आय प्रमाणपत्र के 30झ्र30 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा भूमि माप, भूमि स्वामित्व, म्यूटेशन तथा जन्मझ्रमृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भी लोगों ने आवेदन दिए। कार्यक्रम का उद...