कोडरमा, नवम्बर 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। राज्य स्थापना दिवस एवं सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिले में चलाए जा रहे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की तिथियों में आंशिक बदलाव किया गया है। यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने दी। बीडीओ ने बताया कि अब यह कार्यक्रम 22 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं एवं जनकल्याणकारी सेवाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाया जाएगा। बीडीओ गौतम कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुँचें तथा विभिन्न योजनाओं से जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि शिविर में जाति, आवास, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कृषि, पशुपालन, श्रम एवं अन्य विभागों से संबंधित सेवाएं ...