गढ़वा, नवम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में 21 नवंबर को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के नागरिकों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सीधे उनके द्वार तक पहुंचाना है, ताकि शासन-प्रशासन का लाभ अंतिम व्यक्ति तक निश्चित रूप से पहुंच सके। उक्त संबंध में डीसी ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों, नगर परिषद, नगर पंचायतों में यह शिविर एक साथ आयोजित किए जाएंगे। जहां आमजन अपनी आवश्यकताओं से संबंधित कई तरह की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। शिविरों में विशेष रूप से प्रमाण पत्र निर्माण, योजनाओं का पंजीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन, जमाबंदी से जुड़ी सेवाएं, शिकायत निवारण, लाभार्थी योजना सत्यापन सहित अनेक सेवाएं उपलब्ध ...