चाईबासा, नवम्बर 21 -- मझगांव प्रखंड़ के आसनपाट पंचायत के ईचापी मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का बीडीओ विजय रंजन तिर्की,सीओ विजय हेमराज खलखो,जिप सदस्य लंकेश्वर तामसोय, झामुमो प्रखंड़ अध्यक्ष राजेश पिंगुवा,मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा के संयुक्त रुप दिप प्रज्वालित कर शुरुभारंभ किया गया। वही प्रखंड़ विकास पदाधिकारी विजय रंजन तिर्की ने सम्बोधन करते हुए कहा कि प्रखंड़ के सभी पंचायतवार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आसनपाट से हो रहा है।ये कार्यक्रम सार्वजनिक स्थल पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों से आवेदन लेकर सरकार की योजना का लाभ देने का लक्ष्य है। इसके तहत मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास...