चतरा, नवम्बर 27 -- चतरा, संवाददाता। चतरा। झारखंड सरकार की जनसरोकार आधारित पहल आपकी योजनाझ्रआपकी सरकारझ्रआपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले भर में 21 से 28 नवंबर 2025 तक सेवा का अधिकार सप्ताह चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं नगर परिषद क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया गया। चतरा प्रखंड के सीमा, गोढ़ाई पंचायत; गिद्धौर प्रखंड के बारियतु पंचायत; हंटरगंज प्रखंड के मीरपुर, नावाडीह, खुंटीकेवाल खूर्द, डुमरी कला पंचायत; प्रतापपुर प्रखंड के जोगीडीह, गजवा, घोरीघाट पंचायत; कुन्दा प्रखंड के नवादा पंचायत लावलौंग प्रखंड के कोलकोले कला; सिमरिया प्रखंड के बगरा, एदला, पुण्डरा, ईटखोरी प्रखंड के धनखेरी, मलकपुर पंचायत; मयूरहंड प्रखंड के पंदनी, बेलखोरी; कान्हाचट्टी प्रखंड के चिरीदीरी, मदगड़ा पंचायत; पत्थलगड़ा प्रखंड के मेराल पं...