चतरा, नवम्बर 19 -- चतरा, संवाददाता। झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा संचालित जनसरोकार आधारित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के सुचारु और सफल संचालन हेतु चतरा जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में रोस्टर के अनुसार शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को सरकारी सेवाएँ और प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया एक ही स्थान पर सरल, पारदर्शी और त्वरित हो सके। इस क्रम में बुधवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन, चतरा में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में विस्तृत ब्रीफिंग एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी स्तर के वरीय अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और विभाग...