जयपुर, मार्च 15 -- राजस्थान के पुलिस जवानों ने कई जिलों में होली का बहिष्कार किया है। इसके चलते वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा होली मनाने की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर समेत अन्य जिलों की पुलिस लाइनें खाली रहीं। इस मामले में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों से होली मनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आपकी मांगे मैं पूरी कराउंगा। जानिए मीणा ने और क्या कहा।होली मनाना हमारा धर्म है दरअसल पुलिसकर्मियों द्वारा प्रमोशन करने, वेतन में आई विसंगतियों को दूर करने जैसी मांगों के चलते पुलिस वालों ने होली समारोह का बहिष्कार किया था। इस बहिष्कार पर मंत्री ने कहा कि होली ऐसा वार्षिक पर्व है, जो आनंदप्रदायक है। यह शिष्टों द्वारा आचारित है, अतः इसका पालन और इस पर उत्सव आयोजित करना धर्म है।आपकी मां...