अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया। पिता के फोन पर कॉल करके आरोपी ने कहा आपकी बेटी मेरे पास है अब हमेशा के लिए भूल जाना। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एक मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोरी बुधवार को घर से बाजार जाने के लिए निकली थी। आरोप है कि तभी एक युवक उसे अपनी बातों में बरगला कर ले गया। देर शाम तक न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। मगर कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। शाम को पिता के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा आपकी बेटी मेरे पास है आप हमेशा के लिए भूल जाना। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने था...