नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- कहीं आपका स्मार्टफोन आपकी सारी निजी बातें तो नहीं सुन रहा? आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप कोई प्रोडक्ट खरीदने की चर्चा करते हैं, तो अचानक से उस प्रोडक्ट से संबंधित विज्ञापन आपके फोन पर दिखाई देने शुरू हो जाते हैं। चाहे आप किसी सोशल मीडिया ऐप पर स्क्रॉल कर रहे हों या किसी अन्य एप्लिकेशन का उपयोग कर रहे हों, उसी प्रोडक्ट के प्रमोशन दिखाई देने लगते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्या हमारे स्मार्टफोन वास्तव में हमारी निजी बातचीत सुनते हैं? सच तो यह है कि हां, हमारे स्मार्टफोन हमारी बातें सुनते हैं, और वे जो सुनते हैं उसी के हिसाब से संबंधित विज्ञापन दिखाने लगते हैं। ऐसा खासतौर से एंड्रॉयड डिवाइस पर देखने को मिलता है, जो दुनियाभर में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले स्मार्टफोन हैं, और इसका मुख्य कारण गूगल...