नई दिल्ली, मई 19 -- जियो और एयरटेल यूजर्स को प्रीपेड के साथ पोस्टपेड प्लान्स के भी शानदार ऑप्शन दे रहे हैं। वहीं, अगर आप एक ऐसे पोस्टपेड प्लान की तलाश में हैं, जिसमें आप अपनी फैमिली को शामिल कर सकें, तो भी इन दोनों कंपनियों के पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है। यहां हम आपको इन कंपनियों के कुछ जबर्दस्त फैमिली पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 320जीबी तक डेटा के साथ कई बेहतरीन ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। तो आइए जानते है इन प्लान के बारे में।एयरटेल 699 रुपये वाला प्लान एयरटेल का यह प्लान एक रेग्युलर सिम के साथ एक फ्री ऐड-ऑन सिम देता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए प्राइमरी यूजर को 75जीबी और ऐड-ऑन सिम को 30जीबी यानी टोटल 105जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी का यह प्लान फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसम...