बांदा, नवम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता कलेक्ट्रेट सभागार में दावा वित्तीय संपत्ति विशेष शिविर का आयोजन किया गया। नागरिकों को बैंक जमा, बीमा पॉलिसी, लाभांश, शेयर, म्यूचुअल फंड इत्यादि से संबंधित अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक, रवि शंकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबंधक शमसुद्दीन ने की। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक संदीप गौतम, वित्तीय साक्षरता सलाहकार के.पी दिनकर, आरसेटी निदेशक गिरजेश कुमार सहित विभिन्न बैंकों एवं बीमा कंपनियों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य अनक्लेम्ड डिपाज़िट संबंधित राशि को उनके वास्तविक दावेदारों या उत्तराधिकारियों तक पहुंचाना है। अग्रणी बैंक प्रबंधक रवि शंक...