नई दिल्ली, जून 27 -- आप कैसे बैठती हैं, कैसे मुस्कुराती हैं या फिर परेशान होने पर आपके चेहरे पर कैसे प्रतिक्रिया आती है...ये सभी बातें आपके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ बता जाती हैं। पर क्या आप यह जानती हैं कि खाना खाने का आपका तरीका भी आपके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ बता जाता है। खाना खाने के किसी के तरीके से कैसे जानें उसका व्यक्तित्व, आइए जानें:1 धीमे खाने वाले जो लोग आराम से धीरे-धीरे खाना खाते हैं, उनमें धैर्य की कोई कमी नहीं होती। उन्हें कोई हड़बड़ी नहीं होती। वे हर एक कौर का स्वाद लेते हैं और खाने के वक्त अपना पूरा ध्यान और ऊर्जा उसी काम पर लगाते हैं। पर ऐसे लोग अपनी कामकाजी जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही पैटर्न अपनाते हैं, जिससे समय के पाबंद लोगों को खीज हो सकती है।2 जल्दी-जल्दी खाने वाले आपने अपना लंच बॉक्स अभी खोला ही है और आप...